मुरादाबाद में लूट के बाद बदमाश ने की ग्रामीण की हत्‍या, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

मुरादाबाद में लूट के बाद बदमाश ने की ग्रामीण की हत्‍या, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना भोजपुर के गांव सरदारनगर में मंगलवार देर रात की है। गांव में अभी भी तनाव बना है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश ने पीछा कर रहे ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाश को दबोच लिया और इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर इस वारदात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोजपुर के गांव सरदारनगर में मंगलवार देर रात तीन बदमाश शहजाद नामक व्यक्ति के घर में घुसे और तमंचे के बल पर लूट की। वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश जंगल की तरफ भाग निकले। शहजाद भी उनके पीछे शोर मचाता हुआ भागा।

आरोप है कि भागते समय दानिश नामक बदमाश ने शहजाद पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने दानिश को पकड़ लिया और गांव ले जाकर उसे इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी भी मौत हो गई।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार से छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, अन्य दो बदमाशों की भी तलाश शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story