Moradabad Kisan Mahapanchayat : किसान बोले- तीनों कानूनों की वापसी तक डटे रहेंगे मोर्चे पर

Moradabad Kisan Mahapanchayat :  किसान बोले- तीनों कानूनों की वापसी तक डटे रहेंगे मोर्चे पर
X
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी महापंचायत में शामिल होने पहुंचे। सपा के क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। महापंचायत में आसपास के जिलों से भी दस हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की।

भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुरादाबाद के बिलारी में आयोजित किसान महापंचायत में किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, तब किसान आंदोलन जारी रहेगा। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की मौजूदगी में किसान नेताओं ने मंच से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि किसान मोर्चे पर डटा रहेगा।

किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जबरन इन कानूनों को हम पर थोपने के लिए क्यों उतारू है। देशभर के किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। किसान नेताओं ने दो टुक कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाते, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। इससे पूर्व भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। महापंचायत में आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में ग्रामीण हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पिछले भाकियू के स्थानीय पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक रखी थी। भाकियू के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, तहसील अध्यक्ष रनवीर सिंह यादव, जयवीर सिंह समेत कई किसान नेताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को इस महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया था।

Tags

Next Story