मुरादाबाद में निर्वस्त्र करके युवती को सड़क पर दौड़ाने का सच आया सामने, पढ़िये परिजनों ने क्या कहा...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) के एक गांव में नग्न अवस्था में युवती के सड़क पर घूमने का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठने लगी। पीड़िता के फूफा की शिकायत पर पुलिस ने यौन उत्पीड़न का केस भी दर्ज कर एक युवक को कस्टडी में ले लिया। पुलिस जब पीड़िता के माता-पिता के बयान दर्ज करने पहुंची तो पूरा मामला पलट गया। उनका कहना है कि बेटी से यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) जैसी घटना कभी नहीं हुई है। यह सब युवती के फूफा ने हमें बदनाम करने के लिए किया है।
मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती नग्न अवस्था में सड़क पर घूमती नजर आ रही है। युवती के चाचा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है। इसी आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। बाद में जब उसके माता-पिता के बयान दर्ज किए गए तो उन्होंने युवती के साथ यौन उत्पीड़न से इनकार कर दिया है।
UP | A video is going viral on social media in which a girl is seen walking naked. Her uncle gave a complaint of sexual assault & on that basis, Police registered the FIR. Later her parents' statements were recorded & they denied any sexual assault: Hemant Kutiyal, SSP Moradabad pic.twitter.com/PGJVZgIapL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि युवती के माता-पिता ने कहा है कि उनकी बेटी को बचपन से ही मानसिक परेशानी है और उसके साथ यौन उत्पीड़न जैसी कोई घटना नहीं हुई है। हमने उसकी मेडिकल जांच कराई और कोई यौन हमला भी नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि परिजन अगर शिकायत देते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फूफा कर रहा बदनाम करने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती के माता-पिता ने उसके फूफा के खिलाफ शिकायत देने पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फूफा युवती और परिवार को बदनाम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
एक युवक को कस्टडी में लिया
पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक युवक को कस्टडी में लिया गया है। चूंकि यह मामला झूठा पाया गया है, लिहाजा पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। उधर, गांव के लोगों का भी कहना है कि घटना वाले दिन मेला चल रहा था। सभी ग्रामीण इसमें व्यस्त थे। ग्रामीणों ने बताया कि साजिश के तहत गांव को बदनाम करने और युवाओं को फंसाया गया है। बदनाम करने की जिसने कोशिश की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS