योगी आदित्यनाथ की शपथ से पहले लखनऊ आ रहा था मोस्ट वॉन्टेड बदमाश, सूचना मिलते ही पुलिस ने किया ढेर, जानिये वजह?

योगी आदित्यनाथ की शपथ से पहले लखनऊ आ रहा था मोस्ट वॉन्टेड बदमाश, सूचना मिलते ही पुलिस ने किया ढेर, जानिये वजह?
X
हसनगंज इलाके में सुबह करीब चार बजे बदमाश राहुल सिंह का पुलिस से सामने हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो भागने के लिए फायरिंग करने लगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) से पहले आज सुबह बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इसमें एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। आरोपी का नाम राहुल सिंह बताया गया है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसनगंज इलाके में सुबह करीब चार बजे बदमाश राहुल सिंह का पुलिस से सामने हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जब फायरिंग की तो राहुल गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने राहुल को पकड़ने के बाद अस्पताल लेकर गए। यहां उपचार के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। राहुल सिंह ने अलीगंज के तिरुपति ज्यूलर्स पर 8 दिसंबर 2021 को लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसने यहां के एक कर्मचारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस तब से उसकी तलाश में जुटी थी।

पुलिस का कहना है कि गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि राहुल सिंह अलीगंज में आएगा। इस पर बताए गए रास्ते पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई। उसे देखने के बाद जब पकड़ने का प्रयास करना चाहा तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

बता दें कि योगी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही कई अपराधी सलाखों के पीछे आ रहे हैं। वाराणसी में 21 मार्च को दो लाख रुपये का इनामी बदमाश मनीष उर्फ सोनू सिंह भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उस पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे दर्जनों संगीन केस दर्ज थे। एसटीएफ को मनीष सिंह की लोकेशन वाराणसी के लोहता इलाके में मिली थी। इस पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची और उसे चेतावनी दी कि खुद को सरेंडर कर दो। इस पर मनीष सिंह ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। इस पर एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें मनीष सिंह मारा गया।

Tags

Next Story