प्रयागराज में मां और तीन बच्चों के शव संदिग्ध हालात में तालाब से मिले, पुलिस इस एंगल से कर रही जांच

प्रयागराज में मां और तीन बच्चों के शव संदिग्ध हालात में तालाब से मिले, पुलिस इस एंगल से कर रही जांच
X
लालापुर थाना के बसहाई गांव निवासी रेनू देवी और उसके बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। तीन शव पहले ही बरामद हो गए, जबकि चौथे शव को ढाई घंटे की गहन तलाशी के बाद बरामद किया गया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में आज एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव (Dead Body) संदिग्ध हालात में तालाब से मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत शवों को बाहर निकालकर आसपास के क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला (Suicide Case) मान रही है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही सामने रखा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की पहचान लालापुर थाना के बसहाई गांव निवासी रेनू देवी (30) पत्नी शिवकरन यादव, कल्पना (15) पुत्री शिवकरन यादव, सरोज उर्फ कल्लू (10) पुत्री शिवकरन यादव, गोलू (9) पुत्र शिव करन यादव के रूप में हुई है। चारों के शव पास के गोल्हैया माइंस की खदान में मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस परिवार के मुखिया का नाम शिवकरन यादव बताया है, जो कि बसहाई गांव का ही रहने वाला है। हैरत की बात यह है कि तीन शव जहां पहले ही बरामद हो गए, वहीं 9 वर्षीय गोलू का शव करीब ढाई घंटे की गहन तलाशी के बाद मिला। संबंधित पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी का कहना है कि शुरुआती तफ्तीश में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story