UP Accident: बदायूं में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, ट्रक पलटने से PRD जवान घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं और मऊ में दो हादसों में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि PRD जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि बदायूं हादसे की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस और एंबुलेंस को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदायूं में शुक्रवार को दातागंज के डहरपुर कला गांव निवासी 42 वर्षीय अफरोज बेगम पत्नी महबूब अहमद अपने बेटे नसीम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर गई थी। रात को लौटते समय उसावां थाना क्षेत्र में हरौड़ा पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस (Ambulance) को दी गई, लेकिन देरी से पहुंचे। दोनों मां-बेटे को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देरी पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उधर, मऊ जिले में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में पीआरडी (PRD) का एक जवान घायल हो गया। ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सरायलखंसी थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि मऊ जिले के सिकटिया ओवर ब्रिज के आगे बलिया-लखनऊ हाईवे पर यह हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS