जौनपुर में मां ने 11 महीने के जुड़वा बच्चों की हत्या करके लगा ली फांसी, वजह चौंकाने वाली

जौनपुर में मां ने 11 महीने के जुड़वा बच्चों की हत्या करके लगा ली फांसी, वजह चौंकाने वाली
X
तरियारी गांव निवासी मनोज पाल मुंबई में रहकर इलेट्रिशियन का काम करता है। करीब दो माह पहले मनोज अपनी पत्नी और जुड़वा बच्चों को लेकर गांव आ गया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात तक सब ठीक था, लेकिन इसके बाद...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक मां ने अपने जुड़वा बच्चों की हत्या (Murder Of Twins) कर दी और इसके बाद फांसी लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। मां और बच्चों के शव देखकर पड़ोसी भी खुद को रोने से रोक नहीं सके। अभी तक यह पता नहीं चला सकता है कि आखिर महिला ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतका के पति की हालत बयान देने लायक नहीं है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तरियारी गांव निवासी मनोज पाल मुंबई में रहकर इलेट्रिशियन का काम करता है। करीब दो माह पहले मनोज अपनी पत्नी और 11 माह के जुड़वा बच्चों तन्वेष और तन्वी को लेकर गांव आ गया था। शुक्रवार की रात को मनोज पाल गणेश उत्सव में शामिल होने गया था। इसके बाद मनोज की पत्नी अपने दोनों जुड़वा बच्चों को लेकर अपने कमरे में चली गई।

शनिवार सुबह देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को आशंका हुई। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ गया।

दरवाजा टूटने के बाद जब लोग कमरे के भीतर गए तो वहां का दृश्य देखकर उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। जमीन पर दोनों बच्चों का शव पड़ा था, जबकि उनकी मां का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस वारदात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। मृतका के पति मनोज पाल बेसुध है। जल्द उससे पूछताछ की जाएगी। बहरहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण भी सकते में

दो जुड़वा बच्चों की हत्या करके मां द्वारा आत्महत्या करने की खबर आग की तरह फैली। ग्रामीण सकते में हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो उसने यह कदम उठा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि चूंकि दो महीने पहले ही यह परिवार मुंबई से आया था, लिहाजा पता नहीं कि आपस में पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह था या फिर कोई अन्य कारण। बहरहाल गांव का हर शख्स शवों को देखकर सकते में है।

Tags

Next Story