Mousam Ki Jankari: दिल्ली-यूपी में होगी भारी बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Mousam Ki Jankari: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज मंगलवार दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने राज्य में गरज और चमक के साथ तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। IMD के अनुसार, आज आसमान में बादल छाए रहने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
आईएमडी के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 20 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है।
विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी कर बताया है कि तेज आंधी तूफान आने की भी संभावना है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन जिलों में बिजली प्रभावित होने, ट्रैफिक धीमा रहने तथा वज्रपात से नुकसान होने, तेज आंधी की वजह से पेड़ों के गिरने और हवाओं के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावनाएं हैं।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
मौसम विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, बस्ती, मऊ, बलिया, मुरादाबाद, गाजीपुर, अमरोहा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बागपत और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है। जिसको देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट वाले जिले
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव,फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, जौनपुर और आसपास के हिस्सों में बारिश हो सकती है।
Also Read: UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में आज होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS