रवि किशन बने उत्तर पूर्व रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य, संसद में अपने इस काम से आए थे सुर्खियों में...

रवि किशन बने उत्तर पूर्व रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य, संसद में अपने इस काम से आए थे सुर्खियों में...
X
उन्हें संगीत नाट्य अकादमी का सदस्य भी नामित किया गया है। रवि किशन ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री और संगीत नाट्य अकादमी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारियों का भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन को उत्तर पूर्व रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही उन्हें संगीत नाट्य अकादमी का सदस्य भी नामित किया गया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री और संगीत नाट्य अकादमी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि इन नई जिम्मेदारियों का भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

रवि किशन ने कहा कि वह उत्तर पूर्व रेलवे के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे। रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनका प्रयास रहेगा कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। बता दें कि जनता की आवाज उठाने में रविकिशन हमेशा ही आगे रहे हैं। पिछले साल संसद में सबसे अधिक प्रश्न पूछने के लिए उन्हें यूपी में पहला स्थान मिला था। वहीं देश के ऐसे 24वें सांसद थे, जिन्होंने संसद में सबसे अधिक प्रश्न पूछकर जनता से जुड़े मुद्दे उठाए।

रविकिशन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से सांसद हैं। संसद में सबसे अधिक सवाल पूछने पर मिली उपलब्धि पर जब रविकिशन से प्रतिक्रिया मांगी गई थी तो उस समय उन्होंने कहा था कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के साथ साथ उन तमाम मुद्दों को उठाया, जो कि देश हित में बेहद जरूरी है। मैं आगे भी इसी प्रकार जनता और देश हित के जरूरी मुद्दे उठाता रहूंगा।

Tags

Next Story