अयोध्या में शिवसेना-मनसे के बीच खून नहीं बहाया जाना चाहिए, मंत्री नकवी ने दे डाली यह नसीहत

अयोध्या में शिवसेना-मनसे के बीच खून नहीं बहाया जाना चाहिए, मंत्री नकवी ने दे डाली यह नसीहत
X
शिवसेना और मनसे के बीच हिंदुत्व के मुद्दे पर जंग चल रही है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या आएंगे, वहीं आदित्य ठाकरे का भी रामनगरी में आने का कार्यक्रम घोषित हो गया है। इन दोनों नेताओं के अयोध्या दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दोनों ही नेताओं को नसीहत दी है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच हिंदुत्व (Hindutva) मुद्दे को लेकर चल रही जंग अयोध्या (Ayodhya) तक पहुंच गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने पहले जहां महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को भोगी बताया था, वहीं शिवसेना ने अयोध्या में पोस्टर (Poster) लगाकर नाम लिए बगैर राज ठाकरे को नकली बताया है। खास बात है कि शिवसेना ने यह पोस्टर महाराष्ट्र के पर्यवरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के अयोध्या दौरे की घोषणा के बाद लगाए हैं। चूंकि राज ठाकरे भी पांच जून को अयोध्या आएंगे, लिहाजा सियासत (Politics) तेज हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने अब दोनों ही दलों को बड़ी नसीहत दी है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे की घोषणा से संबंधित सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब अयोध्या सब लोग जाकर दर्शन कर सकते हैं। अब वहां राम मंदिर के लिए आंदोलन थोड़ी चल रहा है। उन्होंने कहा कि वहां पसीना या खून बहाने के लिए थोड़ी जाना है।

बता दें कि शिवसेना ने रविवार को ही अयोध्या में पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है, 'असली आ रहा है नकली से सावधान! जय श्रीराम।' शिवसेना के इस पोस्टर से राज ठाकरे पर सीधा हमला माना जा रहा है। यह पोस्टर पहले अयोध्या में चर्चा का विषय बन गए थे, लेकिन बाद में सियासी चर्चा भी तेज हो गई।' अब मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नसीहत दी है कि भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाना चाहिए। पसीना या खून बहाने लिए थोड़ी जाना चाहिए।

Also Read: रामनगरी अयोध्या बनेगी राजनीति का कुरुक्षेत्र, शिवसेना ने लगाए पोस्टर, लिखा- असली आ रहा है, नकली से...

बीजेपी सांसद भी कर चुके हैं विरोध

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या में प्रस्तावित दौरे का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बहराइच जिले में बड़े-बड़े हॉर्डिंग्स लगाकर राज ठाकरे से उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर राज ठाकरे माफी नहीं मांगते तो वो उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं देंगे। दरअसल, राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों विशेषकर बिहार और यूपी के लोगों पर पूर्व में जमकर निशाना साधा था और कहा था कि इन लोगों की वजह से महाराष्ट्र के संसाधन बर्बाद होते हैं।

हालांकि पिछले दिनों जब से लाउडस्पीकर विवाद शुरू हुआ, तब से राज ठाकरे ने सीएम योगी की सराहना करते भी थक नहीं रहे। उन्होंने कहा था कि यूपी में जहां सीएम योगी हैं, वहीं महाराष्ट्र में भोगी है। महाराष्ट्र के पर्यामंत्री आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को इससे जोड़कर देखा जा रहा है कि कहीं राज ठाकरे हिंदुत्व मुद्दे की लड़ाई में शिवसेना से आगे न निकल जाए।

Tags

Next Story