यूपी: मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा में याचिका दाखिल, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी: मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा में याचिका दाखिल, जानें क्या है पूरा मामला
X
माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर दाखिल याचिका में कहा गया कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लगातार सदन में अनुपस्थित रहे हैं। ऐसे में उनकी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाए।

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। योगी सरकार लगातार मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इस बीच अब उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा में याचिका दाखिल की गई है।

दरअसल, वाराणसी के माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के पास एक याचिका दाखिल किया है। सुधीर सिंह का आरोप है कि विधायक मुख्तार अंसारी सदन की कार्यवाही के दौरान लगातार अनुपस्थित रहे हैं।

ऐसे में उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने दाखिल अपने याचिका पत्र में कहा कि मुख्तार अंसारी विधानसभा के किसी भी सत्र में हिस्सा नहीं लेते हैं और न ही वह कोई कानूनी चर्चा में भाग लेते हैं।

जबकि हमारा संविधान कहता है कि यदि कोई विधायक लगातार 60 दिनों तक सत्र में अनुपस्थित रहता है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए। इस तरह, मुख्तार अंसारी की सदस्यता भी रद्द होनी चाहिए।

Tags

Next Story