UP: मुख्तार अंसारी का बेटा MLA अब्बास गिरफ्तार, 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने लिया एक्शन

UP: मुख्तार अंसारी का बेटा MLA अब्बास गिरफ्तार, 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने लिया एक्शन
X
मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने कल रात मुख्तार के बेटे MLA अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। अब्बास को अपने पिता मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया है।

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और मऊ (Mau) सीट से सुभासपा (SBSP) विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) को शुक्रवार देर रात ED ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। ED ने अब्बास को मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के केस में पूछताछ (Inquiry) के लिए प्रयागराज (Prayagraj) ऑफिस में बुलाया था। पूछताछ में अब्बास ED के कई सवालों का जवाब नहीं दे पाया। दो राउंड में नौ घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद ED ने शुक्रवार रात करीब 12 बजे अब्बास को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्तार पर 2021 में दर्ज हुआ था केस

मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन कब्जाने, धोखाधड़ी से लखनऊ में संपत्ति अर्जित करने, धोखाधड़ी से विधायक निधि निकालने के केस दर्ज हुए थे। इन तीनों मुकदमों को ही आधार बनाकर ED ने मुख्तार अंसारी पर मार्च 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद ED ने इस मामले में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और BSP सांसद अफजाल अंसारी (MP Afzal Ansari) से इसी साल 9 मई, मुख्तार के सबसे बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी (Sibgatullah Ansari) और उनके बेटे सपा विधायक शोएब अंसारी (MLA Shoaib Ansari) से 10 मई और और मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) से 20 मई को पूछताछ की थी।

भारी पुलिस बल किया तैनात

इसी मामले में ED ने अब्बास अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) निकाला हुआ था। कल रात पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण रात 11 बजे पहले अब्बास को हिरासत में लिया गया। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद रात करीब 12 बजे अब्बास को ED ने गिरफ्तार कर लिया। विधायक होने की वजह से अब्बास की गिरफ्तारी से पहले ही ED ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Tags

Next Story