यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी पर बांदा जेल में 'टॉर्चर', अब रात की नींद भी गायब

यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी पर बांदा जेल में टॉर्चर, अब रात की नींद भी गायब
X
मुख्तार अंसारी को बुधवार तड़के बांदा जेल लाया गया था। अब तक वह तीन राते बांदा जेल में गुजार चुका है, लेकिन एक भी रात ठीक से नहीं सो पाया। वजह हैरान करने वाली है...

उत्तर प्रदेश का बाहुबली मुख्तार अंसारी बांदा जेल में टॉर्चर झेल रहा है। इस टॉर्चर की वजह से वो रात को ठीक से सो भी नहीं पा रहा। एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ मच्छरों के आतंक ने अंसारी की नींद हराम कर रखी है। सुनने में अटपटा लगेगा, लेकिन हकीकत है कि कभी यूपी में आतंक का पर्याय बन चुका अंसारी इन दिनों बांदा जेल में मच्छरों का टॉर्चर सहन करने को मजबूर है। जेल प्रशासन ने अन्य कैदियों से उसकी सुरक्षा का तो पूरा इंतजाम कर रखा है, लेकिन मच्छरों का इलाज शायद अधिकारियों के पास भी नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार अंसारी को बुधवार सुबह बांदा जेल लाया गया था और तब से अब तक एक भी रात वह ठीक से नहीं सो पाया है। मुख्तार को केवल मच्छर ही नहीं, बल्कि यूपी की गर्मी भी परेशान कर रही है। दरअसल, पंजाब के मुकाबले यूपी का तापमान में 8 से 10 डिग्री अधिक है। ऐसे में मुख्तार को गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है। चूंकि आने वाले समय में तापमान और बढ़ने वाला है, लिहाजा इस मामले में भी अंसारी की मुश्किलें कम होने की कोई उम्मीद नहीं है।

बांदा जेल में आज होगी चौथी रात

मुख्तार अंसारी पर यूपी में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है। अंसारी को अब यूपी में किए अपने एक-एक अपराध का हिसाब देना होगा। बता दें कि मुख्तार अंसारी को बीते मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर यूपी पुलिस निकली थी और बुधवार सुबह बांदा जेल पहुंच गई थी। अभी तक अंसारी तीन रात बांदा जेल में गुजार चुका है। जेल प्रशासन ने अंसारी की चिकित्सकीय जांच कराई थी, लेकिन अंसारी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं मिला। अंसारी के परिजनों ने बांदा जेल में उसकी जान पर खतरा बताया है। इस कारण से जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

Tags

Next Story