Kanpur Violence: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया हाउस अरेस्ट, नूपुर शर्मा ने मांगी माफी

देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा (SP Leader Sumaiya Rana) को लखनऊ (Lucknow) में उनके आवास पर हाउस अरेस्ट (House Arrest) किया गया। वे नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) करने वाली थी। आज बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित (Suspended) कर दिया। निलंबन के बाद नूपुर शर्मा का भी बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने माफी मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा नेता सुमैया राणा लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करने वाली थी। आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टीवी टिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। सपा नेता का कहना था कि प्रदर्शन के बाद यह हिंसा हो गई। ऐसे में वो नूपुर शर्मा के खिलाफ लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। सपा नेता सुमैया राणा ने अपने घर पर तैनात पुलिसकर्मियों की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''पुलिस ने आज मेरे घर को छावनी बनाया।'
नूपुर शर्मा ने माफी मांगी
बीजेपी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। अगर मेरे शब्दों से किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंची तो माफी चाहती हूं, लेकिन मेरा यह उद्देश्य नहीं था। उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। नूपुर शर्मा ने कहा कि रोजाना मेरे आराध्य शिवजी का अपमान किया जा रहा था। मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने अपील की कि उनकी घर का पता सार्वजनिक न किया जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए।
बता दें कि नूपुर शर्मा ने जब से विवादित टिप्पणी की थी, तब से उनका चौतरफा विरोध हो रहा था। उन्हें सिर कलम कर देने की धमकियां भी मिल रही थीं। वहीं कुछ लोग इस टिप्पणी की आड़ में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच सद्भाव खत्म करना चाहते थे। बीजेपी ने नूपुर शर्मा के साथ ही दिल्ली के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल की सदस्यता को भी छह साल के लिए निलंबित किया गया है। उन पर भी विवादित टिप्पणी करने का आरोप है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS