Munawwar Rana Health: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की हालत नाजुक, ऑपरेशन के बाद से वेंटिलेटर सपोर्ट पर

Munawwar Rana Health: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पाल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके पित्ताशय (Gall Bladder) का ऑपरेशन भी हुआ था। हालांकि, ऑपरेशन के 36 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी उनको अभी तक होश नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर राणा के शरीर में संक्रमण पूरी तरह से फैल चुका है, जिसे नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है। साथ ही, उन्हें इस समय वेंटिलेटर सपॉर्ट पर रखा गया है।
मुनव्वर राणा के अस्पताल में कुछ टेस्ट भी कराए गए हैं। उनके परिजन भी इस समय अस्पताल में उपस्थित हैं। मुनव्वर का पहले से ही डायलिसिस चल रहा था। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन किया और उनके पित्ताशय (Gall Blader) में कुछ गड़बड़ी पाई। इसके बाद फिर उनका ऑपरेशन किया गया था। इस बात की जानकारी उनकी बेटी सुमैया राणा (Sumaiya Rana) ने बीते 25 मई को दी थी। उन्होंने वीडियों जारी करके लोगों से अपील की थी कि उनके पिता के लिए प्रार्थना करें, ताकि उनकी हालत में कुछ सुधार आ सके।
जानिए कौन हैं मुनव्वर राणा
मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) भारत में एक प्रसिद्ध उर्दू के कवि हैं और उनके द्वारा कई ग़ज़लें भी लिखी गई हैं। उन्होंने उर्दू साहित्य के लिए 2014 में प्राप्त साहित्य अकादमी पुरस्कार को भी सरकार को लौटा दिया था। साथ ही, उन्होंने प्रण किया था कि देश में बढ़ती असहिष्णुता के कारण कभी भी सरकारी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करेंगे। वे यूपी के राजनीतिक घटनाक्रमों में भी भूमिका निभाते रहे हैं। इतना ही नहीं, उनकी बेटी सुमैया राणा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सदस्य भी हैं।
Also Read: Munawwar Rana की तबीयत बिगड़ी, बेटी बोलीं- पापा के लिए दुआ करें
मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिसकी वजह से वह कई बार चर्चा का विषय बने रहे हैं। उन्होंने तालिबान का पक्ष लेने और महर्षि वाल्मीकि के साथ इसकी तुलना करने को लेकर भी कड़ी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। वहीं, साल 2020 में पेरिस में पैगंबर मुहम्मद के विवाद को लेकर मारे गए सैमुअल पैटी की हत्या का समर्थन करने के लिए भी उनकी कड़ी आलोचना की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS