Muzaffarnagar: बच्चे की पिटाई मामले में शिक्षिका के खिलाफ FIR दर्ज, विपक्ष ने BJP को भी घेरा

Muzaffarnagar: बच्चे की पिटाई मामले में शिक्षिका के खिलाफ FIR दर्ज, विपक्ष ने BJP को भी घेरा
X
यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ यूपी पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर शिक्षिका का बयान आया है। जानें क्या है पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ यूपी पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर शिक्षिका का बयान आया है। उन्होंने कहा है, “बच्चे के पिता बच्चे को पीटते हुए लाए थे। उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा काम नहीं करता, आप इसे ठीक करें। मैं दिव्यांग हूं। उठ नहीं सकती, इसलिए बच्चे से पिटवाया है। वीडियो को एडिट किया गया है। वैसे मुझे दूसरे बच्चों से उस बच्चे को नहीं पिटवाना चाहिए था। ये मेरी गलती है, जिसे मैं मान रही हूं। मेरा धार्मिक भेदभाव का कोई इरादा नहीं था।”

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में पहली प्रतिक्रिया दी है। एक पुलिस अधिकारी के बयान का वीडियो पोस्ट कर उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुजफ्फरनगर के एक वायरल वीडियो में एक शिक्षिका एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही हैं। इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं, क्योंकि वो एक बच्चे को पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है। बीजेपी सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर सिद्ध करें कि उसका एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है।”

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया

मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्वीटर पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने लिखा, “ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति नफरत भाव देखकर पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया। शिक्षक वो माली है, जो बच्चों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व को गढ़ता है। इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से कहीं अधिक उम्मीदें हैं। देश के भविष्य का सवाल है।”

Tags

Next Story