मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों ने भाजपा जिला मंत्री के कपड़े फाड़े, आहत नेता धरने पर बैठे, जानिये फिर क्या हुआ

मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों ने भाजपा जिला मंत्री के कपड़े फाड़े, आहत नेता धरने पर बैठे, जानिये फिर क्या हुआ
X
मुजफ्फरनगर में भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन किसी जरूरी काम से जिला अस्पताल गए थे। आरोप है कि यहां पर पुलिसकर्मियों ने उनसे बदसलूकी की और कपड़े भी फाड़ दिए। क्या है पूरा मामला, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरनगर में भाजपा के जिला मंत्री से हाथापाई का मामला सामने आ रहा है। खास बात है कि इसका आरोप पुलिसकर्मियों पर लगा है। आरोपियों ने न केवल उनसे बदसलूकी की, बल्कि कपड़े भी फाड़ डाले। आहत नेताजी कोतवाली में धरने पर बैठ गए। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिमलाना रोड निवासी भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन किसी जरूरी काम से जिला अस्पताल गए थे। उनका आरोप है कि यहां पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की। विवाद होता देख वो मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी उनसे ही उलझ गए और अभद्र भाषा बोलने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो हाथापाई की और उनके कपड़े फाड़ डाले।

इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें छुड़वाया। इस घटना से आहत होकर सुनील दर्शन कोतवाली पहुंचे और धरना दे दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता भी वहां इकट्ठा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख पूरे मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसएसपी अभिषेक यादव ने प्राथमिक जांच के बाद उप निरीक्षक जयप्रकाश भास्कर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर, जबकि कांस्टेबल राहुल को निलंबित कर दिया।

Tags

Next Story