Muzaffarnagar की घटना के बाद नरेश टिकैत ने करवाई सुलह, बोले- एफआईआर भी वापस ली जाएगी

Muzaffarnagar की घटना के बाद नरेश टिकैत ने करवाई सुलह, बोले- एफआईआर भी वापस ली जाएगी
X
Muzaffarnagar School Video: मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव में एक टीचर पर आरोप है कि उसने धार्मिक आधार पर एक छात्र की पिटाई कराई। इस मामले में अब किसान नेता नरेश टिकैत ने टीचर और पीड़ित बच्चे के परिवार मुलाकात की है।

Muzaffarnagar School Video: मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल में हुई घटना ने देशभर में राजनीतिक चर्चा छेड़ दी है। अब नेता खुब्बापुर गांव में भी जा रहे है। बता दें कि शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें एक टीचर पर आरोप लगा था कि उसने धार्मिक पहचान के आधार पर बच्चे की पिटाई कराई थी। इसी सियासी बयानबाजी के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने भी खुब्बापुर गांव का दौरा किया है।

किसान नेता नरेश टिकैत ने क्या कहा

किसान नेता नरेश टिकैत ने खब्बूपुर गांव जाकर छात्र और आरोपी शिक्षिका के परिवार से मुलाकात की है। टिकैत ने उनसे बात की और परिवारों के बीच शांति बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि आपसी भाईचारे का माहौल खराब नहीं होने देंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के बीच शांति होनी चाहिए। टिकैत बोले कि टीचर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को भी वापस ले लिया जाएगा।

प्रशासन पर उठ रहे थे सवाल

इस मामले में आरोपी टीचर और स्कूल के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं होने के कारण प्रशासन पर भी सवाल उठाए जाए रहे थे। पीड़ित छात्र के पिता ने अब सुलह कर ली है, इसलिए स्कूल के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। देशभर में जिला प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा था। जिला अधिकारी की तरफ से कहा गया कि मामले में एक्शन लिया जा चुका है।

इस मामले में सियासी माहौल गरमाया

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की इस घटना से राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ था। इस पर कई नेताओं के द्वारा बयानबाजी की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह बीजेपी (BJP) के नफरत बांटने का नतीजा है। वहीं, उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी।

एआईएमआईएम के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी घटना पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सब पिछले नौ सालों का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि छात्र के पिता ने मामला इसलिए दर्ज नहीं कराया होगा, क्योंकि उन्हें पता है कि योगीराज में इंसाफ नहीं मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए औवेसी ने कहा कि बुलडोजर और ठोक दो नीति का क्या हुआ।

Tags

Next Story