मथुरा के एक मंदिर में नमाज पढ़ने वाले 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज, साधु-संतों में आक्रोश का माहौल, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मथुरा के नंदगांव के प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिससे स्थानीय लोगों से लेकर साधु-संतों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मंदिर में नमाज पढ़ने का फोटो वायरल होने के बाद लोगों को इस घटना की जानकारी मिली है।
इसके बाद मंदिर प्रशासन ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन युवकों की पहचान फैजल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक के रूप में हुई है। वहीं, मंदिर को शुद्ध करने के लिए गंगाजल से भी धोया गया। यह घटना 29 अक्टूबर को हुई थी।
लेकिन फोटो वायरल होने के बाद आज इन चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मंदिर के अंदर पढ़ी जा रहा था नमाज
दरअसल, मथुरा के नंदगांव के प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में चार मुस्लिम युवक पहुंचे थे। जहां चारों युवकों ने मंदिर के सेवादार कान्हा गोस्वामी से दर्शन करने की अनुमति मांगी। सेवादार कान्हा ने दर्शन करने की अनुमति दे दी। इसके बाद फैजल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक मंदिर में प्रवेश किए।
इस दौरान फैजल और चांद मोहम्मद मंदिर में नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। यह देख उनके दो दोस्त नीलेश गुप्ता और आलोक ने उनकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ।
युवकों ने खुद को हिंदू-मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया
वहीं, सेवादार कान्हा गोस्वामी ने थाना बरसाना में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत इन चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराई है। पुलिस ने फैजल, चांद, नीलेश और आलोक पर धारा 153ए , 295 और 505 के तहत केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि इन युवकों ने का कहना है कि वे लोग हिंदू-मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखते हैं। साथ ही उन लोगों ने अपने मोबाइल में तमाम संत-महंतों के साथ खुद की फोटो भी दिखाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS