राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: सीएम योगी ने किया जालौन में 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण, ग्रामीण क्षेत्र 'स्मार्ट विलेज' के रूप में होंगे विकसित

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: सीएम योगी ने किया जालौन में 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण, ग्रामीण क्षेत्र स्मार्ट विलेज के रूप में होंगे विकसित
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जालौन के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वे प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

National Panchayati Raj Day 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज जालौन के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वे प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी जहां ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे, वहीं ग्राम प्रधान और जिला पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित भी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह 13वां राष्ट्रीय पंचायती दिवस है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जम्मू-कश्मीर से एक ग्राम सभा की बैठक में शामिल हैं। प्रधानमंत्री जी ने ग्राम पंचायतों के प्रति और देश के विकास की धुरी ग्राम पंचायतों को एक नए आयाम के रूप में प्रस्तुत करने की परिकल्पना है, उसी क्रम आज मुझे ग्राम ऐरी रमपुरा में ग्राम पंचायत की बैठक में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई देता हूं। आज जनपद जालौन में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में 306.72 रुपये करोड़ की लागत से 7,10,000 एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अब केवल नगरीय क्षेत्र ही स्मार्ट नहीं दिखेंगे, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र भी 'स्मार्ट विलेज' के रूप में विकसित होंगे।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अगर विकास कार्यों के लिए मिली राशि का बेहतर उपयोग करेंगी तो पंचायती राज व्यवस्था को स्थापित करने के उद्देश्य व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने में सरकार को मदद मिलेगी। हमारा उद्देश्य है कि हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना होनी चाहिए। ग्राम पंचायतों को दूसरों पर केंद्रित होकर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। इस दिशा में हम सबको अपने प्रयास आगे बढ़ाने चाहिए।

इससे पूर्व सीएम योगी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पंचायतें लोकतंत्र की मजबूत नींव व लोक-मंगल की सिद्धि का जीवंत अधिष्ठान हैं, राष्ट्रोदय के संकल्प की पूर्णता का प्रथम सोपान हैं। आइए, अपनी पंचायतों को सशक्त और सहभागी बनाकर लोकतंत्र को समृद्ध करें।'


Tags

Next Story