नोएडा के बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी समेत चार से पूछताछ शुरू, महिला आयोग ने पत्र लिखकर कहा- सख्त हो कार्रवाई

नोएडा (Noida) की पॉश ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Omaxe Society) में महिला से बदसलूकी करने वाले बीजेपी (BJP) नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस जहां आरोपी की तलाश में जुटी है तो वहीं उसकी पत्नी और ड्राइवर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने भी मामले का संज्ञान लेकर यूपी के पुलिस महानिदेशक (UP DGP) को पत्र लिखा है। इसमें मांग की गई है कि आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित महिला को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भी पत्र लिखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला से गालीगलौच करता दिखाई दे रहा है। उसने महिला से हाथापाई करने के साथ ही उससे गाली गलौच भी किया। जब यह पूरा विवाद चल रहा था, उस वक्त सोसायटी के कई लोग मौके पर मौजूद थे। उसकी दबंगाई देखकर किसी ने भी उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। हालांकि किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। वीडियो जैसे ही अपलोड हुआ, यह तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया।
पुलिस जब आरोपी की धरपकड़ के लिए उसके आवास पर पहुंची तो वो फरार मिला। जब आरोपी के परिजनों ने भी सहयोग नहीं किया। पुलिस ने आरोपी की पत्नी और ड्राइवर समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि श्रीकांत त्यागी को बीजेपी किसान मोर्चा का नेता बताया गया है। हालांकि बीजेपी ने इसे अपना नेता मानने से ही इनकार कर दिया था।
समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। सपा ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'योगीराज~भाजपा सरकार 2.O👇 भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला के साथ सरेआम मां बहन की गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई, ये योगीराज में सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों द्वारा जनता पर किए जा रहे अत्याचार का एक उदाहरण भर है, योगीराज में भाजपाई नेता हत्याएं तक कर रहे!।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS