नेपाल पुलिस ने की भारतीय युवकों पर फायरिंग, एक की मौत, एक घायल, बताई ये वजह

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पास सटी नेपाल सीमा पर तीन भारतीय युवकों के ऊपर फायरिंग की गई। नेपाली पुलिस की ओर से की गई इस फायरिंग में एक भारतीय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। तीसरा साथी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहा। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। नेपाल पुलिस जहां युवकों को तस्कर बता रही है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों घूमने के लिए आए थे और गलती से नेपाल सीमा की तरफ चले गए। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पूरनपुर तहसील में टिल्ला नंबर चार गांव नेपाल सीमा पर हुई। स्थानीय युवक गोविंद उर्फ गोविंदा, पप्पू और गुरमेज वीरवार को नेपाल सीमा के अंतर्गत आने वाले पचोई गांव में गए थे। इस दौरान गांव के लोगों को सूचना मिली कि तीनों के ऊपर नेपाल पुलिस ने फायरिंग कर दी है। फायरिंग में गोविंदा की मौत हो गई है, जबकि पप्पु गंभीर रूप से घायल हो गया।
Three Indian nationals who had gone to Nepal had confrontation with Nepal Police regarding some matter. One person died after being shot at by Nepal Police. One of remaining two has come to Indian side&other person is missing. Situation is being monitored: SP Pilibhit
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2021
(4.3.2021) pic.twitter.com/X98dWrnTrQ
स्थानीय लोगों ने बताया कि पप्पू और गुरमेज भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे, लेकिन इस घटना के बाद से गुरमेज लापता है। नेपाल पुलिस का आरोप है कि तीनों को तस्करी के शक में रोका गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में उन्हें भी फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि स्थानीय लोग इन आरोपों को नकार रहे हैं और उनका कहना है कि तीनों घूमने के लिए गए थे और गलती से नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए।
इस बारे में एसपी पीलीभीत का कहना है कि नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। उनका तीसरा साथी लापता है। पूरा घटनाक्रम पता लगाने के लिए उसकी भी तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS