सीतापुर में करोड़ों की जमीन के मालिक ने घर बसाना चाहा तो भांजा बना हत्यारा, आरोपी अरेस्ट

सीतापुर में करोड़ों की जमीन के मालिक ने घर बसाना चाहा तो भांजा बना हत्यारा, आरोपी अरेस्ट
X
सीतापुर के महमूदाबाद के वार्ड वन्नी में 55 वर्षीय श्याम बिहारी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भांजे अमरेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में एक शख्स ने जमीन के लालच में अपने ही सगे मामा का गला रेतकर निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी। खून से लथपथ शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पाते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने अमरेंद्र कुमार की पत्नी गुड़िया और सास सीता देवी को भी अरेस्ट किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर के महमूदाबाद के वार्ड वन्नी में 55 वर्षीय श्याम बिहारी पुत्र जगन्नाथ अपने भांजे अमरेंद्र, उसकी पत्नी और बच्चों के साथ ही उसके दो भाइयों को पिछले दस साल से अपने पास रखा था। श्याम बिहारी का एक भाई है, जो अपनी बेटी के घर रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि श्याम बिहारी की पत्नी का देहांत हुआ तो उसके बाद से अमरेंद्र और उसका परिवार श्याम बिहारी के साथ रहने लगा।

श्याम बिहारी के नाम करोड़ों रुपये की जमीन है। बताया जा रहा है कि अमरेंद्र की इस जमीन पर लंबे समय से नजर थी। उसने कुछ जमीन को अपने नाम वसीयत करा ली थी। उसके भांजे विरोध पंकज श्याम बिहारी ने जब इस वसीयत का विरोध किया तो विवाद हुआ। इस विवाद के चलते अमरेंद्र को वसीयत खारिज करानी पड़ी।

श्याम बिहारी की भांजी ने पुलिस को बताया कि उसके मामा नवरात्रि में दूसरी शादी करना चाहते थे। वे गली में नया घर बनवा रहे थे, जहां वो अपनी पत्नी के साथ रह सकें। भांजी का कहना है कि उसके भाई अमरेंद्र इस बात से नाराज था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस रंजिश के चलते ही अमरेंद्र ने उनके मामा की हत्या की गई है। पुलिस ने इन सभी लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी अमरेंद्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरेंद्र ने खुलासा किया कि मंगलवार की रात को अपने मामा श्याम बिहारी के साथ लौट रहे थे। इस दौरान फिर से जमीन को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद रात को सोते समय श्याम बिहारी की तेजधार हथियार से गला रेता गया। शव देखकर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शुरुआती जांच और पूछताछ में ही पक्का हो गया था कि हत्या में अमरेंद्र का हाथ हो सकता है। आरोपी अमरेंद्र के साथ ही उसकी पत्नी और सास को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।

Tags

Next Story