UP New Assembly: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, लखनऊ में बनेगी नई विधानसभा, पीएम मोदी रखेंगे आधारशीला

UP New Assembly: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, लखनऊ में बनेगी नई विधानसभा, पीएम मोदी रखेंगे आधारशीला
X
UP New Assembly: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। नई संसद भवन की तर्ज पर अब यूपी में नई विधानसभा का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इसकी आधारशीला रख सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

UP New Assembly: नई संसद भवन के तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा भवन का निर्माण किया जाएगा। इसकी जानकारी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महान ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विधानसभा की कुल लागत करीब 3 हजार करोड़ रुपये के आसपास होगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी इसकी अधारशीला रख सकते हैं। इस नए भवन का निर्माण निरामन दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर होगा।

25 दिसंबर को पीएम मोदी रख सकते हैं आधारशिला

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो प्रदेश की योगी सरकार लखनऊ में नई विधानसभा बनाएगी। सरकार 25 दिसंबर को पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सरकार चाहती है कि 2027 से पहले इसका निर्माण कार्य भी पूरा करा लिया जाए।

क्यों पड़ी नई विधानसभा की जरुरत

बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित विधानसभा की बिल्डिंग करीब 100 साल पुरानी हो चुकी है। इसमें जगह की कमी के कारण आसपास ट्रैफिक की समस्या से गुजरना पड़ता है। भविष्य में सदस्यों की संख्या और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार नए विधानसभा भवन बनाने के बारे में विचार कर रही है। माना जा रहा है कि भविष्य में होने वाले परिसीमन के बाद यह विधानसभा काफी छोटी हो जाएगी।

मौजूदा विधानसभा भवन का इतिहास

बता दें कि मौजूदा विधानसभा भवन की शिलान्यास 1928 में हुआ था। इसकी नींव 15 दिसंबर, 1922 को तत्कालीन गवर्नर सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर ने रखी थी। इस विधानसभा के निर्माण में करीब छह साल लगे। इसका निर्माण कलकत्ता की मेसर्स मार्टिन एंड कंपनी द्वारा किया गया। मौजूदा विधानसभा में फिलहाल 403 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं, नए बनने जा रहे विधानसभा भवन के उद्घाटन 2027 से पहले करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि नए विधानसभा भवन के लिए पहले ही प्रस्ताव पास हो चुका है।

ये भी पढें:- Delhi-NCR Weather: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छाए रहेंगे घने बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल

Tags

Next Story