UP News: अपराधियों पर लगाम कसने को योगी सरकार तैयार, इन 11 जिलों में बन रही नई जेल

UP News: अपराधियों पर लगाम कसने को योगी सरकार तैयार, इन 11 जिलों में बन रही नई जेल
X
यूपी में योगी सरकार का काम किसी सी छिपा नहीं हुआ है।राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों को देखते हुए अब नई जेलों का निर्माण कराया जा रहा है।

UP News: यूपी में योगी सरकार का काम किसी सी छिपा नहीं है। राज्य सरकार ने नई जेलों को बनाने का फैसला लिया है। जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों को देखते हुए अब राज्य में नई जेलों का निर्माण किया जाएगा। इन नई जेलों का निर्माण राज्य के 11 जिलों में किया जाएगा। इसके साथ ही एक केंद्रीय कारागार और नौ जिलों में दूसरी जेल के निर्माण की कवायद तेज हो गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि इसमें चंदौली, औरेया, अमेठी, महोबा, अमरोहा, कुशीनगर, हाथरस, संभल, हापुड़ इसके साथ ही भदोही जैसे जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में जेलों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। साथ ही ललितपुर में एक नए केंद्रीय कारागार बनाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, बरेली की पुरानी जेल को भी मरम्मत और नवीनीकरण के लिए मंजूरी मिल गई है।

बता दें कि इन जेलों में बंदी रखने की कैपेसिटी अधिक होगी। साथ ही मार्च के अंत तक प्रयागराज में 2 हजार 688 और श्रावस्ती में 502 बंदी क्षमता का जिला कारागार तैयार हो जाएगा। साथ ही साथ इन सभी नई जेलों का निर्माण कार्य का लक्ष्य 2 से 5 साल तक रखा गया है।

इसके साथ ही राज्य में बनने वाली नई जेलों में कैदियों पर नजर रखने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। कैदियों पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम, बॉडी वॉर्न कैमरा साथ ही अन्य टेक्निकल सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी। इन जेलों में खूंखार कैदियों पर सघन निगरानी रखी जाएगी।

मौजूदा समय में राज्य में जेलों की क्षमता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इस समय राज्य में 74 जेलों की क्षमता 62281 बंदियों की है, वहीं इसमें लगभग 1 लाख 18 हजार 221 बंदियों को रखा जा रहा है। ऐसे में ओवरक्राउडिंग की समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।

Tags

Next Story