यूपी में तेज म्यूजिक बजाकर दंपति ने संदिग्ध हालात में की आत्महत्या, छह महीने पहले हुई थी शादी, यह चौंकाने वाली वजह आई सामने

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दंपति ने शादी के छह महीने बाद संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। लोगों को उनके चिल्लाने की आवाज न सुने, इसके लिए तेज आवाज में म्यूजिक चलाया गया। परिजनों ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या बताया है, लेकिन पुलिस शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निगोही थाना क्षेत्र के सतवां ग्राम के गौटिया मजरा में रहने वाले जगतपाल की शादी 25 नवंबर को सिंधौली थाना क्षेत्र के पैना बुजुर्ग गांव निवासी रिंकी प्रजापति से हुई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही रिंकी की अपनी ससुरालियों से कहासुनी रहती थी।
बीते शुक्रवार को रिंकी की ननद रौली की पेट में दर्द हुआ था। इसके बाद रिंकी ने उसे पेटदर्द का चूरन दिया। बताया जा रहा है कि चूरन खाने के बाद रौली की तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों का रिंकी से दोबारा झगड़ा हुआ और उन्होंने आरोप लगाया कि चूरन में कुछ गलत पदार्थ मिला था। रौली की तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक रौली के साथ तमाम परिजन अस्पताल में थे, जबकि शनिवार को जगतपाल अपनी पत्नी रिंकी के साथ घर पर अकेले थे। दोपहर बाद जगतपाल के बहनोई रामगुलाम किसी काम से घर पहुंचे तो बार-बार कुंडी खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर वो दीवार कूदकर अंदर चले गए। जब इसके बाद भी कमरा नहीं खोला गया तो उन्होंने आसपास के लोगों को बुला लिया।
इसके बाद दीवार को तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो पाया कि दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है और तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा है। उन्होंने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एएसपी सिटी संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि परिजनों के मुताबिक दोनों ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। लड़की के परिजन भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत का वास्तविक कारण पता चल सके। परिजनों के बयानों के आधार पर जांच भी शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS