मुरादाबाद में नवविवाहिता ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर दी जान, पति बोला- जाना चाहती थी मायके

मुरादाबाद में नवविवाहिता ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर दी जान, पति बोला- जाना चाहती थी मायके
X
यह घटना मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में मिलन विहार आकांक्षा विद्यापीठ के पास की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आज भागमदौड़ भरी जिंदगी में छोटी-छोटी बातों पर लोगों को इतना गुस्सा आ जाता है कि एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं। यहां तक कि माता-पिता और संतान भी एक-दूसरे की जान ले लेते हैं। लखनऊ में जहां पबजी गेम खेलने से रोके जाने पर एक नाबालिग ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी तो वहीं आजमगढ़ में एक गुस्सैल पिता ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले अपने इकलौते बेटे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, लोगों में गुस्सा इतना बढ़ गया है कि अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से सामने आया है, जहां छोटी सी बात पर नवविवाहिता ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना थाना मझोला क्षेत्र में मिलन विहार आकांक्षा विद्यापीठ के पास की है। यहां रहने वाला पुनीत बिजली विभाग में है और मीटर रीटिंग लेने का काम करता है। उसकी छह माह पहले टांडा बादली निवासी रिंकी से शादी हुई थी। रिंकी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो पुनीत ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी। उसने कई बार बुलाया, लेकिन नहीं आई। 20 दिन बाद आई तो फिर से जाने की जिद करने लगी। उसने मना किया तो झगड़ा करने लगी। पुनीत ने कहा कि मायके जाने की जिद में उसने खुद को फंदा पर लगाकर सुसाइड कर लिया। उधर, सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। यह मामला हत्या का है। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story