Triple Talaq: बीजेपी जॉइन करने वाली निदा खान पर हमला, तेजाब फेंकने तक की मिली धमकी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक शादी समारोह के दौरान ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली निदा खान (Nida Khan) पर हमला हुआ है। आरोपियों ने उनके परिवार को भी निशाना बनाया और निदा खान पर बीजेपी (BJP) छोड़ने के नारे लगाए। निदा खान की शिकायत पर पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की संचालक निदा खान ने पिछले दिनों बीजेपी पार्टी जॉइन की थी। ट्रिपल तलाक के खिलाफ अभियान चलाने वाली निदा खान पर गुस्सा था और बीजेपी जॉइन करने के बाद से वो निशाने पर हैं। पुलिस को दी शिकायत में निदा खान ने बताया है कि 26 मार्च को उनके मामा की बेटी की शादी थी। वो पीलीभीत रोड स्थित मैरिज होम पर पहुंची, जहां कुछ लोगों ने उन्हें शादी समारोह से चले जाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
निदा खान को धमकी मिली थी कि उन्हें शादी समारोह में नहीं आना चाहिए। अगर बीजेपी छोड़ देती हैं तो आ जाना। अगर बीजेपी नहीं छोड़ी तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। इसके बावजूद निदा खान शादी समारोह में पहुंच गई, जहां उनका विरोध शुरू हो गया। उन्होंने बीजेपी न छोड़ने की बात कही तो गाली गलौच करना शुरू कर दिया। उन्होंने इसका जवाब दिया तो आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उनके परिजनों को भी चोट लगी है। निदा खान ने बताया कि उनका पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस ने निदा खान की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामू के बेटे की शादी में गई थी जहां मुझे BJP से तौबा करने के लिए कहा गया। 3 तलाक को लेकर भी मेरी लड़ाई चली है। उन्होंने (मेरे पति ने) कोर्ट में तेज़ाब फेंकने तक की धमकी दी है। अगर शादी में पुलिस समय पर नहीं आती तो वह लोग लिंचिंग जैसी घटना कर सकते थे:निदा खान, BJP, बरेली, यू. पी. pic.twitter.com/aN5NEyLSD9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2022
बता दें कि निदा खान ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी। मोहल्ला शहदाना निवासी मुशर्रत यार खां की बेटी निदा खान को निकाह के बाद प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था। उन्हें पढ़ाई करने से भी रोका गया। निदा ने ससुरालियों पर केस दर्ज कराया तो उन्हें इस्लाम से खारिज करने का फतवा दिया गया था। हालांकि उन्होंने तमाम विरोध के बावजूद अपनी लड़ाई जारी रखी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS