Hapur Murder : अब हापड़ में मासूम की अपहरण के बाद हत्या, जानिये क्यों नहीं थम रहा वारदातों का सिलसिला

उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान भी आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कहीं रेप तो कहीं मर्डर की वारदातें सामने आ रही हैं। चिंता की बात यह है कि बच्चे भी अपराधियों के निशाने पर हैं। दो दिन पहले बस्ती में हुई वारदात के बाद अब हापुड़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव अकड़ोली से करीब छह दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता नौ वर्षीय रोहित का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। अपराधियों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई गई है।
बता दें कि दो दिन पहले सोमवार की सुबह बस्ती से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल गांव से शनिवार की सुबह ढाई वर्षीय रितेश चौहान घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था और रविवार सुबह उसका शव घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जंगल में बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में गांव की ही एक महिला समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद ज्यादातर हत्याएं आपसी रंजिश के चलते हुई हैं। पंचायत चुनाव के दौरान भी कई लोगों आपसी रंजिश का शिकार होकर मारे गए और यह सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा।
दो दिन पहले मेरठ के सरधना और किठौर क्षेत्र में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि महामारी के इस दौर में भी लोग पुरानी रंजिशों को लेकर एक-दूसरे का खून बहाने से पीछे नहीं हट रहे। वहीं शार्टकट पैसा कमाने के लिए अपराधी अब बच्चों को भी अपना शिकार बना रहे हैं, जो कि बेहद चिंताजनक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS