UP Politics : बीजेपी के सहयोगी संजय निषाद पर दर्ज मामले होंगे वापस ! जानिये क्यों बदल गया विस चुनाव अकेले लड़ने का सुर

UP Politics : बीजेपी के सहयोगी संजय निषाद पर दर्ज मामले होंगे वापस ! जानिये क्यों बदल गया विस चुनाव अकेले लड़ने का सुर
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में संजय निषाद से मुलाकात कर उनकी मांगों के संबंध में बातचीत की थी। आधे घंटे की इस मुलाकात के बाद संजय निषाद के सुर पूरी तरह से बदल गए हैं।

उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से खुद को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाने की मांग करने वाले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के सुर बदल गए हैं। सीएम योगी आदित्यानाथ से मुलाकात के बाद संजय निषाद ने आने वाले चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने की बात कही है। पहले संजय निषाद ने कहा था कि अगर बीजेपी उन्हें डिप्टी सीएम का चेहर नहीं बनाती, तो अलग चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में संजय निषाद से मुलाकात कर उनकी मांगों के संबंध में बातचीत की थी। आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने उन्हें पूरा मान-सम्माान देने की बात कही। उन्होंने संजय निषाद को भरोसा दिलाया कि गठबंधन की शर्तों को लेकर भी इसी सप्ताह पार्टी नेताओं के साथ बैठकर स्थिति स्पष्ट कर ली जाएगी।

सीएम योगी पर जताया भरोसा

सीएम योगी से मुलाकात के बाद संजय निषाद के सुर बदले दिखाई दिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पहले की तरह बीजेपी का साथ देगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग यही है कि सरकार में निषाद समाज को भी पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। सीएम योगी ने हमें भरोसा दिलाया है कि इसका ख्याल रखा जाएगा।

संजय निषाद ने कहा कि मैंने अपने और समुदाय के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने और हमसे छीनी गई जमीनों के संबंध में मांग रखी थी। सीएम ने कहा है कि वो इस संबंध में रिपोर्ट मंगवाएंगे। उन्होंने हमें 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को भी कहा है। हम हमेशा बीजेपी के साथ रहे हैं और आगे भी साथ रहेंगे। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए सीटों के आवंटन का फैसला हमने उन पर छोड़ा है।

पहले कही थी अलग चुनाव लड़ने की बात

बता दें कि संजय निषाद ने सीएम योगी से मुलाकात से कुछ समय पहले ही पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा नहीं बनाया गया तो बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं। संजय निषाद ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान भी अपनी मांगें खुलकर सामने रखी थीं। दोनों नेताओं की ओर से भी संजय निषाद को पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिया गया था।

Tags

Next Story