UP Politics : बीजेपी के सहयोगी संजय निषाद पर दर्ज मामले होंगे वापस ! जानिये क्यों बदल गया विस चुनाव अकेले लड़ने का सुर

उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से खुद को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाने की मांग करने वाले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के सुर बदल गए हैं। सीएम योगी आदित्यानाथ से मुलाकात के बाद संजय निषाद ने आने वाले चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने की बात कही है। पहले संजय निषाद ने कहा था कि अगर बीजेपी उन्हें डिप्टी सीएम का चेहर नहीं बनाती, तो अलग चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में संजय निषाद से मुलाकात कर उनकी मांगों के संबंध में बातचीत की थी। आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने उन्हें पूरा मान-सम्माान देने की बात कही। उन्होंने संजय निषाद को भरोसा दिलाया कि गठबंधन की शर्तों को लेकर भी इसी सप्ताह पार्टी नेताओं के साथ बैठकर स्थिति स्पष्ट कर ली जाएगी।
सीएम योगी पर जताया भरोसा
सीएम योगी से मुलाकात के बाद संजय निषाद के सुर बदले दिखाई दिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पहले की तरह बीजेपी का साथ देगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग यही है कि सरकार में निषाद समाज को भी पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। सीएम योगी ने हमें भरोसा दिलाया है कि इसका ख्याल रखा जाएगा।
संजय निषाद ने कहा कि मैंने अपने और समुदाय के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने और हमसे छीनी गई जमीनों के संबंध में मांग रखी थी। सीएम ने कहा है कि वो इस संबंध में रिपोर्ट मंगवाएंगे। उन्होंने हमें 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को भी कहा है। हम हमेशा बीजेपी के साथ रहे हैं और आगे भी साथ रहेंगे। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए सीटों के आवंटन का फैसला हमने उन पर छोड़ा है।
He told me our demands will be met. He said he has sought reoprt into cases against me & my community, for withdrawal. We had demands of reservation, withdrawal of cases against us ®arding land snatched away from us: Nishad party national pres Sanjay Nishad after meeting UP CM pic.twitter.com/uVjbu9vMeZ
— ANI UP (@ANINewsUP) June 23, 2021
पहले कही थी अलग चुनाव लड़ने की बात
बता दें कि संजय निषाद ने सीएम योगी से मुलाकात से कुछ समय पहले ही पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा नहीं बनाया गया तो बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं। संजय निषाद ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान भी अपनी मांगें खुलकर सामने रखी थीं। दोनों नेताओं की ओर से भी संजय निषाद को पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS