Nithari Murder Case: निठारी हत्याकांड का आरोपी मोनिंदर पंढेर जेल से रिहा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया रवाना

Nithari Murder Case: निठारी हत्याकांड का आरोपी मोनिंदर पंढेर जेल से रिहा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया रवाना
X
Nithari Murder Case: निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पढ़ेंर को आज लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दिया था। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

Nithari Murder Case: साल 2006 में हुए निठारी कांड में 17 साल बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट से बरी होने के बाद आज शुक्रवार मोनिंदर सिंह पंढेर जेल से रिहा हो गया। इसी साल जून में उसे गाजियाबाद की डासना जेल से लुक्सर लाया गया था। बीमार होने के चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। दोपहर लगभग 1.40 बजे पंढेर की जेल से रिहाई हुई। पंढेर की रिहाई के बाद पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन पंढेर ने किसी भी बात का जवाब नहीं दिया।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि नोएडा में निठारी सिलसिलेवार हत्याओं के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को आज ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया। बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को 2006 के हत्या के मामलों में 65 साल के व्यवसायी और उनके घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया था।

क्या बोले लुक्सर जेल अधीक्षक

पंढेर की रिहाई से कुछ घंटे पहले लुक्सर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि आज हमें कोर्ट से मोनिंदर पंढेर की रिहाई से संबंधित आदेश मिला। उन्हें दोपहर तक उचित औपचारिकताओं के बाद रिहा कर दिया गया। आपको बता दें कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है। वह 14 साल की लड़की की हत्या के लिए मिली आजीवन कारावास की सजा काटेगा। दोनों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया गया और निठारी हत्याकांड में मौत की सजा सुनाई गई, जिसने यौन उत्पीड़न, हिंसक हत्या और संभावित नरभक्षण के खुलासे से देश को चौंका दिया।

ये भी पढ़ें:- Telangana Election: तेलंगाना में फूड स्टॉल पर राहुल गांधी ने बनाया डोसा, देखें वीडियो

Tags

Next Story