नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में घुसे श्रीकांत त्यागी के 6 गुंड़ों को न्यायिक हिरासत में भेजा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में घुसे श्रीकांत त्यागी के 6 गुंड़ों को न्यायिक हिरासत में भेजा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
X
ओमेक्स सोसाइटी में घुसे 6 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा तो वहीं दूसरी तरफ श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और संपत्ति पर भी एक्शन लिया गया है।

उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) में सबसे सुरक्षित सोसाइटी ओमेक्स (Omaxe Society) में हुए बवाल के बाद कोर्ट (Court) ने कड़ा एक्शन लिया है। ओमेक्स सोसाइटी में घुसे 6 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा तो वहीं दूसरी तरफ श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और संपत्ति पर भी एक्शन लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन ग्रेटर नोएडा में मचे हंगामे के बाद सूरजपुर कोर्ट में पुलिस ने 6 लोगों को पेश किया, जिन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अन्य फ्लैटों की तुलना में 3 से 4 गुना ज्यादा महंगा दाम हैं। ये सोसाइटी फिलहाल, महिला के साथ हुई बदतमीजी के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है।

महिला से बदसलूकी के आरोप में फरार श्रीकांत त्यागी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया है। ओमेक्स सोसाइटी स्थित श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के पीछे किए गए अवैध निर्माण को पहले हथौड़े से गिराया गया। लेकिन बाद में बुलडोजर ने अवैध निर्माण को तोड़ा गया। श्रीकांत त्यागी ने ओमेक्स सोसाइटी में अपने घर के पीछे 200 गज की दूरी पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण किया हुआ था।

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी सेक्टर-93 में फ्लैट की कीमतें सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। इन फ्लैटों की कीमतों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां रहने वाले लोग कितने हाई प्रोफाइल होंगे। फिलहाल, पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Tags

Next Story