Noida के 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी की सोसायटी में चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात, हंगामे के आसार

Noida के गालीबाज श्रीकांत त्यागी की सोसायटी में चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात, हंगामे के आसार
X
नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद है। गुस्साए लोगों ने सोसायटी का गेट बंद कर दिया है। पढ़िये अपडेट्स...

नोएडा (Noida) के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद है। नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जे के लिए 132 फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी कर रखा है। उन्हें अवैध कब्जा हटाने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया और आज यह अवधि समाप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के रहने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने आरोप लगाया था कि उनके फ्लैट को अवैध कब्जे की आड़ में नुकसान पहुंचाया गया, जबकि बाकी अवैध कब्जे करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध कब्जा करने वाले सभी लोगों पर भी एक्शन होना चाहिए। साथ ही अनु त्यागी ने उखाड़े गए पेड़ दोबारा से लगाने की भी मांग की थी।

अनु त्यागी ने भी लगाए आरोप

श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी भी नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी केवल एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। पहले मेरे घर को तोड़ा जा रहा, अब मेरे द्वारा लगाए गए पेड़ों को भी हटा रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगे राम त्यागी और अनु त्यागी ने दो दिन तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद 28 सितंबर को अपने फ्लैट के सामने पाम के पेड़ लगा दिए। इस पर सोसायटी के लोग दोबारा से आरोप लगाने लगे और कहा कि यह पेड़ नोएडा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।

इस पर संबंधित अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि जो भी अवैध निर्माण होगा, उसे ढहाया जाएगा। साथ ही, नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जा करने वाले अन्य फ्लैट मालिकों को भी नोटिस जारी करके दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। आज यह अवधि समाप्त होते ही प्राधिकरण की टीम हरकत में आई और अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story