Noida में बीजेपी नेता के घर पर हुई फायरिंग, जमीन विवाद मामले में दबंगों ने किया हमला

Noida में बीजेपी नेता के घर पर हुई फायरिंग, जमीन विवाद मामले में दबंगों ने किया हमला
X
उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आया है। जहां दो पक्षों के बीच आपस में जमकर फायरिंग हुई। इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आया है। यहां दो पक्षों के बीच आपस में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही हैं।

नोएडा सेक्टर-142 स्थित क्षेत्र के शाहदरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मामला यहीं तक नहीं रुका, इस जमीन विवाद में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई। इस दौरान दूसरे पक्षों ने बीजेपी नेता के घर पर भी गोली चला दी है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता नवीन भाटी के घर पर दोनों पक्षों ने कई राउंड गोलियां चलाई। साथ ही लाठी डंडे से भी हमले किए गए। इस झड़प में किसी की भी हताहत होनी की खबर नहीं आई है।

फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कई लोग गाली-गलौज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि फायरिंग हो रही है। इस घटना के दौरान एक शख्स गाली देते हुए भी दिखाई दे रहा है।

Tags

Next Story