Noida: गौतमबुद्ध नगर में इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, विदेशी लड़कियां समेत 84 गिरफ्तार

Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 46 पुरुष और 38 महिला शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 20 लाख रुपये कैश, 150 कंप्यूटर, 13 मोबाइल फोन, एक बड़ा सर्वर और एक क्रेटा कार बरामद की है। वहीं, कॉल सेंटर चलाने वाले दोनों सरगना फरार हैं। पुलिस की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस सभी से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है।
इस संबंध में डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि बीती रात यानी 23 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि नोएडा ए-18 सेक्टर में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, कॉल सेंटर चलाने वाले दोनों आरोपी फरार हैं।
उन्होंने बताया कि हर्षित चौधरी और योगेश पुजारी नाम के दो लोग इस कॉल सेंटर मिलकर चला रहे हैं। ये लोग विदेशी नागरिकों से हर दिन लाखों रुपये की ठगी करते हैं। ये सभी इंटरनेट के जरिए एजेंट या कॉलरों के माध्यम से विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी कर पैसे अपने खाते में मंगा रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Bangladeshi Woman: बांग्लादेश से बच्चा लेकर नोएडा पहुंची महिला, जानें क्या हैं मामला
पुलिस ने आगे बताया कि पूछताछ में पता चला है ये लोग अमेरिकी नागरिकों को फोन करके उन्हें कानून का उल्लंघन करने के नाम पर डराकर पैसों की वसूली करते थे। ये लोग उन्हें फोन करके बोलते हैं कि आपके वाहन का चालान किया जा रहा है। ये लोग उनसे गिफ्ट कार्ड या क्रिप्टो करेंसी के माध्यम पैसे ले लेते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS