Elvish Yadav: एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने फिर भेजा नोटिस, बिगड़ी तबीयत

Elvish Yadav Case: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव की मुश्किलें इन दिनों बढ़ गई हैं। रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ के लिए फिर नोटिस भेजा है। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे तक पूछताछ की थी। हालांकि, इस दौरान ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस बार गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव के सामने ही एल्विश यादव से पूछताछ करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बीच एल्विश यादव की तबीयत बिगड़ गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, एल्विश यादव से पुलिस आज 9 नवंबर को पूछताछ करने वाली थी। इस बीच एल्विश यादव की तबीयत खराब हो गई। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए एल्विश पूछताछ के लिए नहीं आए।
ये है पूरा मामला
बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी के NGO PFA (People for Animal) ने हालही में एक स्टिंग किया था, जिसमें गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने की जानकारी सामने आई। इसमें एल्विश यादव का भी नाम सामने आया था। इसके बाद एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें एल्विश का भी नाम है।
9 सांप भी हुए थे बरामद
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास 5 कोबरा, एक अजगर समेत 9 सांप बरामद हुए। सांप का 20 मिली लीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया था। इसके बाद सांपों को परीक्षण के लिए भेजा गया था। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया था कि जो सांप बरामद हुए थे, उनमें से 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी। बाकी के 4 सांप विषैले नहीं थे।
ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों और विधायकों के आपराधिक मामलों को लेकर जारी किए निर्देश, कहा- जल्द निपटाएं जाए केस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS