Noida: पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया, STF भी 'गालीबाज' के पीछे- जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Budh Nagar Police) ने एक सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर 25000 रुपये के इनाम (Police announced reward of 25000 on Shrikant Tyagi) का ऐलान किया है। पुलिस ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में रहने वाला बीजेपी कार्यकर्ता श्रीकांत त्यागी घटना के बाद से ही फरार है। फेस-2 पुलिस स्टेशन (Phase-2 police) ने त्यागी की गिरफ्तारी पर यह 25 हजार के इनाम का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी श्रीकांत त्यागी ने भाजपा के किसान मोर्चा का सदस्य होने का दावा किया है। सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर भी त्यागी की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आईं थी। लेकिन मामले के बाद से पार्टी की स्थानीय यूनिट ने त्यागी से दूरी बना ली। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने कहा है कि श्रीकांत त्यागी के बारे में जानकारी देने वाले शख्स तो 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स भी पीछे
रिपोर्ट के अनुसार, फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश में नोएडा पुलिस की 10 टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगा दिया गया है। टीम को त्यागी की लास्ट लोकेशन ऋषिकेश में मिली है। बता दें कि आज नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के सामने किए गए अवैध निर्माण बुलडोजर की कार्रवाई करके ढह दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, भंगेल में त्यागी की दुकानों पर भी कार्यवाही शुरू हो गई है। जीएसटी और अथॉरिटी की टीम भी मौके पर पहुंची है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS