नोएडा में फर्जी कॉल एक्सचेंज का भंडाफोड़, इंटरनेशनल कॉल को लोकल में बदलकर सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

नोएडा पुलिस ने ऐसे फर्जी कॉल् एक्सचेंज (Fake Call Exchange Busted) चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह इंटरनेशनल कॉल्स को लोकल कॉल में बदलकर (Converting International Calls To Local) विदेशों में बात कराते थे। इससे भारत सरकार (Central Government) को राजस्व (Revenue) का नुकसान झेलना पड़ा। अब तक यह गिरोह करीब भारत सरकार को 30 करोड़ तक का नुकसान पहुंचा चुका है। पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ ही मौके से कई मोबाइल, सिम, लैपटॉप समेत तमाम सामान जब्त कर लिया है। हालांकि फर्जी एक्सचेंज चलाने वाला सरगना पुलिस की पहुंच से बाहर है। नोएडा पुलिस (Noida Police) का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते सोमवार को रिलायंस जियो इन्फोकॉम के असिस्टेंट मैनेजर ने नोएडा पुलिस को शिकायत दी थी कि गेट ग्रेट डिजिटल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी नोएडा के सेक्टर-63 में संचालित है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कंपनी फर्जी कॉल एक्सचेंज बनाकर इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में बदलकर भारत सरकार को राजस्व में भारी घाटा पहुंचा रही है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए।
इस पर पुलिस ने मंगलवार को इस कंपनी पर छापा मारा। पुलिस की छापामारी देख वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब मौके का मुआयना किया तो वहां फर्जी एक्सचेंज चलाने का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इनका नाम स्वीटी शर्मा और पंकज बताया गया है। पुलिस ने मौके से आठ लैपटॉप, सात मॉनिटर, छह राउटर, आठ कीबोर्ड, 14 माउस, चार सीपीयू और तीन मोबाइल आदि बरामद किए हैं।
क्या बोली पुलिस
फर्जी कॉल सेंटर के बारे में नोएडा पुलिस के ADPC साद मियां खान का कहना है कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शिकायत की जांच करते हुए फर्जी कॉल एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह इंटरनेशनल कॉल्स को लोकल में बदलकर सरकार को घाटा पहुंचा रहा था। साथ ही इससे देश की सुरक्षा को भी खतरा था। आरोपियों के खिलाफ टेलीग्राफ एक्ट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS