Noida: काम के पूरे पैसे नहीं मिले तो राज मिस्त्री ने लगा दी मर्सिडीज कार में आग, देखें Viral Video

Noida: काम के पूरे पैसे नहीं मिले तो राज मिस्त्री ने लगा दी मर्सिडीज कार में आग, देखें Viral Video
X
नोएडा में काम के पैसे न मिलने पर बदला लेने के लिए एक राज मिस्त्री ने मर्सिडीज कार में आग लगा दी। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नोएडा (Noida) में एक राज मिस्त्री (Raj Mistri) को काम के पूरे पैसे नहीं मिले तो बदला लेने के लिए उसने ऐसा काम किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। असल में इस मिस्त्री ने एक घर में टाइल (Tiles) लगाने का काम किया था। काम पूरा हो जाने के बाद भी घर का मालिक उसे काम के पैसे नही दे रहा था। इसको लेकर मिस्त्री गुस्से में था। रविवार को वह अपने पैसे लेने के लिए पहुंचा, जहां उसे घर के बाहर मर्सिडीज (Mercedes) कार खड़ी दिखी। इसके बाद मिस्त्री पेट्रोल (Petrol) डालकर कार में आग (fire) लगा देता है। सारी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो जाती है। घटना का विडियो (video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है। आग लगाने वाले मिस्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव का है। यहां रहने वाले आयुष चौहान ने रणवीर नाम के राज मिस्त्री से अपने घर में टाइल्स लगवाने का काम किया था। रणवीर मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जोकि काम के सिलसिले में नोएडा रहता है। रणवीर का कहना है कि काम पूरा होने के बाद आयुष पर 2 लाख 68 हज़ार रुपये बकाया थे। उसने कई बार आयुष से तगादा भी किया, लेकिन आयुष पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। इसी से गुस्साकर उसने आयुष की कार (Car) में आग लगा दी। वहीँ।

आयुष का कहना है कि राज मिस्त्री झूठ बोल रहा है। काम से सारे पैसे वो दे चुका है। इस घटना का CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक सफ़ेद रंग की मर्सिडीज कार घर के बाहर खड़ी है। तभी बाइक पर सवार एक शख्स वहां पर आता है। बाइक से उतरने के बाद वो गाडी के बोनट और शीशे पर पेट्रोल छिडकता है और फिर आग लगा के वहां से चला जाता है। हालांकि थोड़ी देर बाद ही आग बुझ जाती है।

Tags

Next Story