Noida Schools Closed: प्रदूषण ने लगाया स्कूलों पर लॉकडाउन, नोएडा में 10 नवंबर तक स्कूल बंद, लगेगीं ऑनलाइन क्लास

Noida Schools Closed: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए नोएडा में 9वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को शुक्रवार यानी 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में AQI 400 के पार पहुंच गया है।
गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि प्री-स्कूल से कक्षा 9 तक की कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी और ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जारी आदेश के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 9 तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषित हवा के चलते दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी स्थिति बेहतर नहीं है, हवा की गुणवत्ता गंभीर होने के कारण 3 नवंबर से दिल्ली में शारीरिक कक्षाएं बंद कर दी गई थी। गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल 7 नवंबर से बंद थे। वहीं, आज मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा में शारीरिक कक्षाएं आयोजित की गईं, जिसके ये बाद आदेश जारी किया गया।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ पुलिस ने डायल 112 में तैनात महिला कर्मचारियों को हिरासत में लिया, अखिलेश बोले- भाजपा का... सत्य रूप 'नारी बंधन'
मंगलवार को नोएडा का औसत AQI 300 से ऊपर था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में AQI गंभीर था। नॉलेज पार्क III स्टेशन पर 447, नॉलेज पार्क V स्टेशन पर 457 दोपहर 3 बजे दर्ज किया गया।
वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचने के बाद ग्रेप-4 लागू कर दिया था। हालांकि, जब ग्रेप-3 लागू किया गया था, तभी दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया था। इसके अलावा कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं में ऑनलाइन शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS