Shrikant Tyagi की जमानत अर्जी खारिज, धोखाधड़ी मामले में 16 को होगी सुनवाई

Shrikant Tyagi की जमानत अर्जी खारिज, धोखाधड़ी मामले में 16 को होगी सुनवाई
X
नोएडा के श्रीकांत त्यागी पर दर्ज धोखाधड़ी के केस में सुनवाई अब 16 अगस्त को होगी। इसके अलावा श्रीकांत त्यागी के छह साथियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई भी 16 अगस्त को होगी।

नोएडा सेक्टर 93-बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की जमानत अर्जी खारिज (Bail Application Rejected) हो गई है। ऐसे में उसे जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा। कोर्ट (Court) ने श्रीकांत त्यागी पर दर्ज धोखाधड़ी के केस (Fraud Case) में सुनवाई अब 16 अगस्त को करेगी। इसके अलावा श्रीकांत त्यागी के छह साथियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई भी 16 अगस्त को होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने बुधवार को जमानत अर्जी दी थी। वकील ने कहा था कि पुलिस ने धारा 420 के तहत बुक किया गया है, जबकि कार उनके या उनके परिवार के नाम पर नहीं थी और न ही यह कार उनके घर पर मिली थी। हमने इस बात का उल्लेख जमानत अर्जी में किया है। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के बाद संबंधित जांच अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। आज गुरुवार को कोर्ट ने महिला से बदसलूकी मामले में श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज कर दी, जबकि श्रीकांत त्यागी पर दर्ज 420, 419, 482 IPC के केस में अब 16 अगस्त को सुनवाई होगी।

नोएडा के श्रीकांत त्यागी को नौ अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। उसे कोर्ट में पेश किया तो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जेल जाने से पहले श्रीकांत त्यागी की हेकड़ी कम नहीं हुई, लेकिन सलाखों के पीछे जाते ही वो परेशान नजर आया। उसे लुक्सर जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है। श्रीकांत त्यागी जेल की पहली रात उसने खाना नहीं खाया, लेकिन दूसरे दिन सामान्य नजर आया। उसके स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है, जिसमें वो पूरी तरह सामान्य मिला है।

यह किया चौंकाने वाला खुलासा

श्रीकांत त्यागी को पहले बीजेपी का नेता बताया जा रहा था, लेकिन बीजेपी के तमाम नेताओं ने दावा किया था कि उसने कभी भाजपा की प्राथमिक सदस्तयता तक नहीं ली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत तमाम नेताओं ने कहा था कि श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि एक मिसाल बने। अब श्रीकांत त्यागी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसे विधायक का स्टीकर किसने दिया था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस पूछताछ में त्यागी ने बताया कि उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधायक का स्टीकर दिया था। बता दें कि पुलिस श्रीकांत त्यागी की पांच गाड़ियों को पहले ही सीज कर चुकी है।

Tags

Next Story