Shrikant Tyagi की पत्नी ने घर के बाहर फिर लगाए पेड़, त्यागी समाज के लोग समर्थन को पहुंच रहे, हंगामे के आसार

नोएडा (Noida) के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में रहने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने अपने घर के बाहर फिर से पाम के पेड़ लगा दिए हैं। इससे सोसायटी के रहने वाले लोग खासे आक्रोशित हैं। मंगलवार देर रात तक इस मुद्दे को लेकर हंगामा चलता रहा। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सोसायटी के रहने वाले सभी लोगों को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी है। उधर, अनु त्यागी के समर्थन में यूपी के विभिन्न जिलों से भी त्यागी समाज (Tyagi Samaj) के लोग भी नोएडा पहुंच रहे हैं। ऐसे में खासा हंगामा होने के आसार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगे राम त्यागी और अन्नु त्यागी ने नोएडा प्राधिकरण को अल्टीमेटम दिया था कि जो पेड़ उखाड़े गए हैं, वहां नए पेड़ लगाए जाएं। इसके बाद जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो मांगे राम त्यागी और अनु त्यागी ने मंगलवार को पाम के पेड़ लगा दिए। इसे देखकर सोसायटी के लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों का कहना है कि इन पेड़ों की वजह से ही श्रीकांत त्यागी ने अवैध कब्जा कर रखा था। अब फिर से अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया था कि नोएडा प्राधिकरण ने ही यह पेड़ अनु त्यागी को उपलब्ध कराए हैं। लोगों का कहना था कि हम इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे
विवाद की सूचना पाकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि सोसाइटी के अंदर पेड़ पौधे लगाने का काम प्राधिकरण का नहीं है। अगर वहां पेड़ लगाए गए हैं तो सोसाइटी के लोगों ने ही लगवाए होंगे। उधर, एक अधिकारी ने बताया कि श्रीकांत के समर्थकों ने इस सोसाइटी में 300 लोगों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है। अगर 48 घंटे के भीतर अवैध निर्माण हटाया नहीं जाता तो पुलिस की मदद से इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
पेड़ ही बने थे विवाद का कारण
बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने पेड़ लगाने को लेकर ही सोसायटी की रहने वाली महिला से पांच अगस्त को बदसलूकी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। पुलिस और जिला प्रशासन ने इन पेड़ों को गिराने के साथ ही अवैध कब्जा भी ढहा दिया था। श्रीकांत त्यागी इस मामले में अभी भी गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS