नोएडा में ट्वीन टावरों को ध्वस्त करने की तैयारियां अंतिम चरण में, 28 अगस्त से शुरू होगी कार्रवाई

नोएडा में ट्वीन टावरों को ध्वस्त करने की तैयारियां अंतिम चरण में, 28 अगस्त से शुरू होगी कार्रवाई
X
नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित ट्विट के दो टावरों को 28 अगस्त को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इस कार्यवाही को पूरा करने में करीब तीन दिन का समय लगेगा। पढ़िये रिपोर्ट...

Noida Twin Towers Demolition: नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित ट्विन के दो टावरों को ध्वस्त करने की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर सुपरटेक कंपनी (Supertech Company) के दोनों टावर ध्वस्त करने की कार्यवाही 28 अगस्त से शुरू हो जाएगी। दोनों टावरों को ढहाने के बाद मलबा हटाने तक करीब तीन दिन का समय लगेगा। सियान और एपेक्स नामक टावर को ध्वस्त करने के लिए एडफिस कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सियान और एपेक्ट नामक दोनों टावरों को ढहाने के लिए 3500 टन विस्फोटक लगाया जाएगा। इन टावरों के पास की इमारतों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए, विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि कुल 16 टीमों ने दोनों टावरों में विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया है। दस ऐसे विशेषज्ञ हैं, जो कि सुनिश्चित कर रहे हैं कि विस्फोट के बाद आसपास की इमारतों में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। इसके लिए विस्फोटक को नॉन इलेक्ट्रिक वायरिंग से जोड़ा गया है, जो आगे चलकर इसे ट्रिगर से जोड़ा जाएगा।

बता दें कि 40 मंजिला ट्विन टावरों में सैकड़ों लोगों ने संपत्ति खरीदी थी। अधिकतर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मुआवजा राशि भी मिल चुकी है। इन टावरों में रहने वाले लोगों को निर्देशित किया था कि 28 अगस्त सुबह सात बजे से पहले फ्लैट खाली हो जाने चाहिए।

केरल में ध्वस्त हो चुके ऐसे आवासीय टावर

नोएडा से पहले केरल में भी चार आवासीय टावर ध्वस्त किए जा चुके हैं। इनमें से तीन टावरों की ऊंचाई 17 मंजिला थी और चौथे टावर की ऊंचाई 19 मंजिला था। यह टावर केरल के मराडु में स्थित थे। नोएडा के ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए कुल 16 विशेषज्ञों को तैनात किया गया है, जिनमें से भारत से 10 और दक्षिण अफ्रीका के 6 विशेषज्ञ मौके पर मौजूद रहेंगे।

Tags

Next Story