यूपी एमएलसी चुनाव के पहले चरण में 34 नामांकन पत्र निरस्त, बुलंदशहर और एटा में बीजेपी की जीत तय

यूपी एमएलसी चुनाव के पहले चरण में 34 नामांकन पत्र निरस्त, बुलंदशहर और एटा में बीजेपी की जीत तय
X
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना 12 अप्रैल को होगी।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (MLC Election) लड़ने से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 मार्च यानी कल है। पहले चरण के चुनाव के लिए 30 सीटों पर 139 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें से 34 नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है। ऐसे में अब 105 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ-गाजियाबाद सीट पर सर्वाधिक आठ प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त किया गया है। बांदा-हमीरपुर सीट पर पांच नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। इसी प्रकार मुरादाबाद-बिजनौर, लखनऊ, मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर तीन-तीन नामांकन पत्र दस्तावेज में खामियों के चलते रद्द कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में नामांकन पत्रों की जांच आज हो रही है।

उधर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब तक 25 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। बता दें कि एटा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह का नामांकन पत्र खारिज किया गया है। बीजेपी की ओर से मथुरा एटा मैनपुरी–1 से आशीष यादव आशु को उतारा गया है, जबकि मथुरा एटा मैनपुरी-2 से ओमप्रकाश सिंह ने नामांकन पत्र भरा था। कहा जा रहा है कि इन दोनों प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है।

खास बात है कि बुलंदशहर सीट भी बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। यहां बीजेपी से नरेंद्र भाटी, रालोद से सुनीता और जगमाल व दानवीर सिंह ने बतौर निर्दलीय नामांकन पत्र भरा था। जगमाल और दानवीर के नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं, जबकि रालोद से सुनीता ने नाम वापस ले लिया है। ऐसे में यहां बीजेपी से नरेंद्र भाटी ही चुनाव मैदान हैं। उनकी जीत तय है, जिसकी घोषणा 24 मार्च को की जा सकती है। मतदान 9 अप्रैल सुबह 8 बजे से 4 बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना 12 अप्रैल को होगी।

Tags

Next Story