उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
X
समाजवादी पार्टी ने सहयोगी दलों में से केवल राष्ट्रीय लोकदल को दो सीटे दी हैं, जबकि ओपी राजभर की सुभासपा पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Council Election) के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। खास बात है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस चुनाव के लिए सपा गठबंधन से आरएलडी (RLD) को दो ही सीटें दी हैं, जबकि ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) को एक भी सीट नहीं दी गई है। यही नहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज ट्वीट कर योगी सरकार (Yogi Government) पर भी निशाना साधा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा के राज में नीति आयोग के प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक MPI में उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब तीन राज्यों में शामिल है। सबसे अधिक कुपोषण में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है। बाल व किशोर मृत्यु दर श्रेणी में उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे खराब स्थिति में है। ये भाजपा सरकार की नाकामी के तमगे हैं।' बता दें कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आज से आजमगढ़ दौरे पर हैं। वे विधानसभा चुनाव में सपा का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं और लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।

ओपी राजभर ने कहा- हमें कोई शिकवा नहीं

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सुभासपा को एक भी सीट न मिलने पर पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपी राजभर ने कहा कि हम एमएलसी चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने का काम कर रहे हैं। बता दें कि यूपी में 21 मार्च को एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। सपा गठबंधन ने सभी 36 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सपा गठबंधन से सिर्फ रालोद को 2 सीट दी गई है, बाकी अन्य किसी सहयोगी दल को सीट नहीं दी गई है।

Tags

Next Story