बिकरू कांड: 'कानपुर वाले विकास दूबे' के मददगारों पर कसा शिकंजा, 26 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी

कानपुर (Kanpur) के बहुचर्चित बिकरू कांड (Bikru Kand) में कुख्यात अपराधी विकास दूबे (Notorious Criminal Vikas Dubey) के मददगार अफसरों पर शिकंजा कस रहा है। इस कड़ी में 26 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुछ अफसर ड्यूटी कर रहे हैं तो वहीं कुछ की सेवानिवृत्ति हो चुकी है। प्रशासन (Kanpur Administration) का कहना है कि कारण बताओ नोटिस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दूबे के पास दो असलहा लाइसेंस थे और विकास दूबे के खिलाफ केस दर्ज होने के बावजूद उसका लाइसेंस रद्द नहीं हुआ, बल्कि नवीनीकरण होता रहा। असलहा लाइसेंस की जांच को एक या दो नहीं, बल्कि कई अफसरों ने फाइलों में दबाकर रखा।
एसआईटी ने जब जांच शुरू की तो जिले में 40 हजार असलहों में से सैकड़ों असलहों की फाइलें गायब मिली। ऐसे में एसआईटी ने जिला प्रशासन से असलहा लाइसेंस स्वीकृत करने वाले अफसरों के नाम, पद और वर्तमान तैनाती की जांच करने की अपील की। अभी तक शहर में तैनात रहे एसडीएम, एडीएम समेत अन्य 26 अफसरों को शासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमे से 19 अफसर अन्य जिलों में तैनात हैं, जबकि सात अफसर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि शासन ने ऐसे अफसरों के नाम पूछे थे। शासन को इस संबंध में लिखित जानकारी भेज दी है। आगे की कार्रवाई शासन स्तर से हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS