वाराणसी में बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत, नाक से निकल रहा था खून, पत्नी बोली-आराम कर रहे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में 65 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत (Suspicious Death) हो गई। शव की नाक से खून निकल रहा था। पुलिस (Police) मौके पर पहुंची तो पत्नी ने कहा कि वो आराम कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem) के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी के भोजूबीर इलाके में रहने वाले जनरल स्टोर संचालक 65 वर्षीय गोपाल यादव अपनी पत्नी कुसुम यादव के साथ रहते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। गोपाल यादव अपने घर के नीचे ही जनरल स्टोर चलाते थे। बुधवार की रात को गोपाल यादव के भाई बाबूलाल ने पाया कि घर का दरवाजा बंद है। काफी कोशिश करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इस पर बाबूलाल ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया। नाकाम रहने पर दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के भीतर प्रवेश करते ही पुलिसकर्मी सकते में आ गए। गोपाल यादव का शव कुर्सी पर पड़ा मिला और नीचे उनकी पत्नी कुसुम यादव गुमसुम बैठी थी। पूछने पर बताया कि उनके पति आराम कर रहे हैं। शव पर नाक से निकलता खून देखकर पुलिस को लग रहा है कि यह हत्या से जुड़ा मामला हो सकता है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दंपति के बीच आए दिन अक्सर कहासुनी होते थे। कुसुम यादव मानसिक रोग से पीड़ित लग रही है। जांच अधिकारी तरुण कश्यप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS