UP Politics : ओपी राजभर ने कहा- बीजेपी नेताओं ने बहन-बेटियों की शादी मुसलमानों से कराई, इसलिए डीएनए एक... संजय निषाद बोले- राजभर ने कर लिया पॉलिटिकल सुसाइड

UP Politics : ओपी राजभर ने कहा- बीजेपी नेताओं ने बहन-बेटियों की शादी मुसलमानों से कराई, इसलिए डीएनए एक... संजय निषाद बोले- राजभर ने कर लिया पॉलिटिकल सुसाइड
X
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होंगे, लेकिन इसकी तैयारियों में जुटे राजनेता अभी से शब्दों की मर्यादा भूलने लगे हैं। सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की आलोचना करते हुए इतना भड़के कि बीजेपी नेताओं पर ही विवादित टिप्पणी कर डाली। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनेता अभी से शब्दों की मर्यादा भूलने लगे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक डीएनए वाले बयान को लेकर जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है, वहीं भाजपा नेताओं पर भी विवादित टिप्पणी कर दी है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद की ओर से राजभर को जवाब भी मिला है।

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को किए ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी में जितने बड़े हिन्दू नेता है,उन्होंने अपनी बेटी-बहन की शादी किसी न किसी मुसलमान के बेटा से किया है, इसीलिए उनका डीएनए एक है। ये हिन्दू मुस्लिम को भड़का कर दंगा कराते है, लेकिन मुसलमानों से इनके पर्सनल रिश्ते अच्छे है।'

संजय निषाद ने साधा निशाना

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बलिया से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के गठबंधन पर निशाना साधा। कहा कि ओवैसी को लाकर ओमप्रकाश राजभर ने पॉलिटिकल सुसाइड नोट अपने गले में टांग लिया है। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहलदेव राजभर की हत्या आलागाजी ने की थी। ऐसे में राजभर समाज ओमप्रकाश राजभर को माफ नहीं करेगा। एक सवाल के जवाब में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पहले खुद तो जीतने लायक हो जाएं। यूपी में 2500 जातियां हैं। वे किसे-किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे।

संजय निषाद की यह प्रतिक्रिया ओमप्रकाश राजभर के उस बयान पर थी, जिसमें उन्होंने संजय निषाद पर तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी में उनकी पसंद का पद नहीं मिलने वाला। अगर वो उनके साथ आते हैं तो उन्हें सीएम बना देंगे।

इसलिए कसा तंज

दरअसल संजय निषाद ने बीजेपी के समक्ष मांग रखी थी कि यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया जाए। वे इस मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे। हाल में उनकी इसी मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी मुलाकात हुई थी। सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि निषाद समाज को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। साथ ही कहा था कि निषाद समाज पर दर्ज मामले वापस लेने की संभावनाओं पर जांच रिपोर्ट मंगा रहे हैं।

Tags

Next Story