भाजपा संग जानें की अटकलों पर ओम प्रकाश राजभर ने लगाया विराम, बोले अमित शाह से मुलाकात...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से कुछ दिन पहले ही सपा को सपोर्ट कर चर्चाओं में आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहे हैं। उनके सपा का साथ छोड़कर भाजपा को सपोर्ट करने के कयास लगाये जा रहे थे। दावा किया जा रहा था कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की है। ऐसे में 25 मार्च को योगी के शपथ के साथ राजभर फिर से भाजपा को सपोर्ट कर सकते हैं। अब इन सभी चर्चाओं पर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने विराम लगा दिया है।
दरअसल, राजभर ने एक मीडिया चैनल के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अमित शाह से पुरानी मुलाकात का कोई फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल किया जा रहा है। जिसे 18 मार्च की मुलाकात बताकर भाजपा को सपोर्ट करने की बात की जा रही है। ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ जाने और मुलाकात के दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि न तो उनकी कोई मुलाकात हुई और न ही वह भाजपा (BJP) के साथ जा रहे हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव पर भी बोले
इस दौरान राजभर ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव भी सुभासपा समाजवादी के साथ मिलकर लड़ेंगी। लोकसभा चुनाव की तैयारी भी जल्द शुरू करेंगे। अमित शाह से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी अमित शाह से पहले काफी मुलाकात हुई हैं। ऐसे में यह फोटो पहले की होगी। जिन्हें अब का बताकर वायरल किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS