Mulayam Singh Yadav की पुण्यतिथि पर सैफई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, प्रदेशभर में सपा कर रही कार्यक्रम

Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की आज यानी 10 अक्टूबर को पहली पुण्यतिथि है। पूर्व सीएम मुलायम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी प्रदेशभर में कई कार्यक्रम कर रही है। मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है, जहां पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी जा रही है। श्रद्धांजलि सभा में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव, शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव समेत दिग्गज पार्टी नेता मौजूद हैं।
अखिलेश यादव ने सैफई में अर्पित किया श्रद्धासुमन
इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि सभा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि! बता दें कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज अपने नेता को याद कर रहे हैं। पूर्व रक्षा मंत्री की पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच फल और खाने-पीने की सामग्री बांटी जा रही है। रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया गया है।
समाजवाद के प्रेरणापुंज, न्याय और बराबरी के पक्षधर, हर मज़दूर,दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज़, जिनके विचारो का प्रकाशपुंज हमेशा हमें आलोकित करता है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2023
ऐसे महान व्यक्तित्व, सरल ह्रदय और ज़मीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र आदरणीय श्रद्धेय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि… pic.twitter.com/CT95O9Bygq
सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा "पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!" वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं पद्म विभूषण से सम्मानित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
खांटी समाजवाद के प्रतीक मुलायम सिंह
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की राजनीति में एक अलग ही पहचान रही है। आम लोगों के साथ आत्मीय कनेक्शन और खांटी समाजवाद के प्रतीक मुलायम सिंह को लोग प्यार से नेताजी भी कहते थे। वो जमीन से जुड़े नेता थे, जिसके चलते उन्हें 'धरती पुत्र' भी कहा जाता था। मुलायम सिंह यादव ने यूपी की राजनीति ही बदल कर रख दी। आपको बता दें कि इसी साल 2023 में मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत (Posthumously) पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें:- Israel Palestine War 4th Day Live: इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा, फिलिस्तीनियों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS